दोस्तों आज मैं आपको SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन, SBI Bank Balance Kaise Check Kare का तरीका बताऊंगा, आप जानते हैं कि पहले हम बैलेंस चेक करने या पैसे भेजने के लिए बैंक के चक्कर लगाते थे लेकिन अब इस डिजिटल युग में हम अब घर बैठे बैंक के बहुत सारे काम कर सकते है जैसे बैलेंस चेक करना, पैसे ट्रांसफर करना, इत्यादि.
यदि आपको SBI बैंक में बैलेंस चेक करना है तो इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको ऑनलाइन SBI में बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीके पता चल सकेंगे जैसे एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर के द्वारा, SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन apps के द्वारा, Onlinesbi.com netbanking के द्वारा इत्यादि.
इस लेख को हमने अलग-अलग भागों में बांट दिया है ताकि आप ऑनलाइन एसबीआई बैलेंस चेक करने का तरीका अच्छे से जान पाय.
विषयों की सूची
SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन
हम लोग यहां 5 तरीकों से एसबीआई में बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन करने का तरीका जानेंगे पहले वह 5 तरीका नीचे लिख देता हूंफिर एक-एक करके सब को अच्छे से जानेंगे.
- मोबाइल नंबर या SMS के द्वारा SBI में बैंक बैलेंस चेक करना
- मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करना
- SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन APPS (YONO SBI APP) के द्वारा
- नेटबैंकिंग onlinesbi.com से बैंक बैलेंस चेक करना
- टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बैलेंस चेक करना
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर – SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन Number
यदि आपको अपने मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करना है तो पहले आपको एसएमएस के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस नंबर पर 09223488888 या इस नंबर पर 07208933148 REG<space>Account Number लिखकर अपने Registered मोबाइल नंबर से SMS करना होगा और फिर आप मिस कॉल या SMS करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. तो पहले हम यहां SMS के द्वारा बैलेंस कैसे चेक करते हैं वह देखेंगे और फिर हम लोग मिस कॉल के द्वारा कैसे बैलेंस चेक करते हैं वह भी देखेंगे.
STEP 1– तो देखिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस नंबर 09223488888 या 07208933148 पर REG<space>Account Number लिखकर अपने Registered मोबाइल नंबर से SMS करना होगा. जैसे नीचे आप फोटो में देख सकते हैं :-
Successfull Registration होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होगा.
STEP 2 – Registered हो जाने के बाद आप BAL लिखकर इस नंबर 09223766666 पर SMS भेज दे. जैसे देखिये.
STEP 3– इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होगा. जिसमें आप अपना बैलेंस देख सकते हैं. जैसे नीचे फोटो में देखिए.
मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करना
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल सर्विस और SMS सर्विस रजिस्टर करना होगा जो की हमने ऊपर देखा.
- फिर आपको इस नंबर पर 09223766666 फोन करना होगा.
- जैसे ही आप फोन लगाएंगे लगभग एक सेकंड में वह फोन कट जाएगा और फिर आपको कुछ सेकंड में ही एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आप अपना बैलेंस देख सकते हैं.
लेकिन ध्यान रहे या तभी काम करेगा जब आप रजिस्ट्रेशन कर लिए होंगे और मैंने ऊपर रजिस्ट्रेशन करना बताया है आप फिर से देख सकते हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे करें.
SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन APPS – YONO SBI App से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
दोस्तों मैं आपको अब SBI का मोबाइल एप के द्वारा बैलेंस देखने का तरीका बताऊंगा और उस ऐप का नाम है YONO SBI APP. इस ऐप से आप बैलेंस देखने के अलावा पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं और भी कई प्रकार के सुविधाएं उठा सकते हैं.
- पहले यह ऐप आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा.
- और इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको पहले स्क्रीन पर VIEW BALANCE दिखेगा और उस पर क्लिक करना होगा.
- फिर MPIN या UserID Password देकर आप अपना बैलेंस देख सकते हैं.
हम आपको नीचे फोटो से प्रैक्टिकल करके भी दिखा देते हैं –
STEP 1 – रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सबसे पहले जब आप YONO SBI APP खोलेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा. इसमें आपको VIEW BALANCE पर क्लिक करना है.
STEP 2 – फिर MPIN या UserID Passowrd देकर लॉगिन करें जैसे यहां हम MPIN से लॉगिन कर रहे हैं.
STEP 3 – फिर आपको एक View Balance करके एक डब्बा दिखेगा इसमें आप अपना बैलेंस देख सकते हैं.
SBI नेटबैंकिंग से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे – OnlineSBI से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
- onlinesbi.com में बैलेंस देखने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा सीधे शब्दों में कहें तो नेट बैंकिंग चालू करवाना होगा और यदि आपका नेट बैंकिंग पहले से ही चालू है तो आप आगे क्या स्टेप्स देख सकते हैं.
- फिर आपको अपने User id और Password देना होगा और Login बटन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और ओटीपी दर्ज करते ही आप अंदर चले जाएंगे.
- और वहां “View Balance” पर क्लिक करके अपना बैलेंस देख सकते हैं.
बाकी मैं आपको नीचे आ प्रैक्टिकल करके भी दिखाता हूं ताकि आपको और अच्छे से समझ में आए.
STEP 1 – जब आप Onlinesbi.com खोलेंगे तो आपको एक Login बटन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है.
STEP 2 – फिर उसके बाद Continue To Login बटन पर क्लिक करना है जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते हैं.
STEP 3 – फिर आपको अपना Username और Passowrd देकर Captcha चैलेंज को सॉल्व करके Login बटन पर क्लिक करना है.
STEP 4 – फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी निचे डब्बे में डालकर आप अंदर चले जाएंगे.
STEP 5 – onlinesbi.com की मेन पेज पर आपको Available Balance करके दिखेगा नीचे आप डब्बे में देख सकते हैं उसमें Click Here For Balance पर क्लिक करना है और आप को फिर बैलेंस दिख जाएगा.
STEP 6 – नीचे इस फोटो में आप देख सकते हैं Available Balance में पैसा दिखा रहा है. इसी तरह आप अपना भी बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SBI में टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
आप इन तीनो टोल फ्री नंबर 18004253800, 1800112211, 18002100 में से किसी पर भी कॉल करके आप अपना बैलेंस जान सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन के सारे तरीके आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और इन तरीको में से आपके लिए जो भी उपयोगी हो आप वह यूज कर सकते हैं और यदि आप किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कत होता है बैलेंस देखने में तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मेरे से पर्सनली भी पूछ सकते हैं.