Advertising in Hindi – विज्ञापन क्या है

आज मैं आपको Advertising in Hindi बताऊंगा और इससे जुडी सभी जानकारी भी बताऊंगा जैसे Advertising के प्रकार, Advertising का महत्व, Advertising के लाभ, विज्ञापन के उद्देश्य, इत्यादि.

हम सभी लोग आज के युग में अपने आस पास हर तरफ किसी न किसी प्रोडक्ट के बैनर देखते है क्या आपने कभी सोचा है कि कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिए बैनर क्यों लगवाती है तो हम सभी को मालूम है कि इन बैनर के द्वारा कंपनी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करना चाहती है। अगर आप भी विज्ञापन और उससे संबंधित चीजों के बारे में विस्तार से­­ जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब शुरू करते हैं।

Advertising in Hindi – विज्ञापन क्या है

Advertising एक प्रकार की सूचना पत्र होती है जिसके द्वारा उत्पादक अपने प्रोडक्ट की जानकारी कम से कम word में लोगो के सामने रखने का प्रयास करते है। विज्ञापन के माध्यम से उत्पादक ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट की और अट्रैक्ट करने का प्रयास करते है।

विज्ञापन के प्रकार – Type of Advertisement in Hindi

विज्ञापन को ऐसे प्रकारों में बांटना काफी कठिन है अगर विज्ञापनों को अलग अलग प्रकारों में बांटे तो वो कुछ इस प्रकार बांटे जा सकते है जो नीचे लिखे हुए है, 

  • प्रिंट विज्ञापन 

इस प्रकार के विज्ञापन हम मुख्य तौर पर न्यूजपेपर और मैगजीन में देख सकते है। इस विज्ञापन के प्रकार में कोई भी कंपनी या उपभोग्ता अपने प्रोडक्ट या कम्पनी के बारे में न्यूज पेपर के अंदर छापने के लिए कहता है जिससे उनके प्रोडक्ट की रिच लोगो के बीच बढ़ सके।

  • टीवी विज्ञापन 

इस प्रकार के विज्ञापन के लिए कंपनी टीवी चैनल्स के ऐड टाइम में अपने लिए स्पॉट चुनती है जिसके द्वारा वो अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास करती है। इस विज्ञापन की बात करे तो यह प्रिंट विज्ञापन से कई गुणा महंगा और असरदार भी साबित होता है।

  • रेडियो विज्ञापन 

इस प्रकार का विज्ञापन का प्रसार आज के समय में कम हो गया है लेकिन आज भी इस प्रकार के विज्ञापन हम रेडियो चैनल्स और शुरू करके सुन सकते है। इस तरह के विज्ञापन टीवी विज्ञापन से काफी किफायती होते है लेकिन टीवी विज्ञापन से कम असरदार भी होते है।

  • मोबाइल विज्ञापन 

आज के समय में मोबाइल फोन के द्वारा भी विज्ञापन करने का प्रयास काफी चर्चित और असरदार माना जाता है। इस प्रकार के विज्ञापन आज के समय में हम मोबाइल फोन में गेम खेलते हुए देख सकते है। इस प्रकार के विज्ञापन को करवाने में आपको अधिक पैसे भी देने की कोई जरूरत नहीं होती है और आपका काम भी किफायती खर्चे में पूरा हो जाता है।

  • सोशल मीडिया विज्ञापन 

सोशल मीडिया विज्ञापन के द्वारा भी आज के समय में विज्ञापन होता है। इस प्रकार के विज्ञापन के तरीके ने हमारे आस पास काफी जगह बना ली है। इस प्रकार के विज्ञापन आप किसी चैनल्स या फिर किसी प्लेटफॉर्म के द्वारा भी रन करवा सकते है। इस प्रकार के विज्ञापन आपके लिए टीवी विज्ञापन से महंगे और सस्ता दोनो साबित हो सकता है यह केवल आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्लेटफार्म और कौन से चैनल की सहायता से विज्ञापन चला रहे है।

विज्ञापन का महत्व – Importance of Advertising in Hindi

विज्ञापन की सहायता से उत्पादक अपने समान को बाजार में लोगो के बीच पहचान दिलाने का प्रयास करती है। इन विज्ञापन की सहायता से उत्पादक अपने प्रोडक्ट को बाजार में अधिक मात्रा में बेचने का भी प्रयास करते है। साथ ही साथ विज्ञापन की सहायता से ही नए लोग आपके प्रोडक्ट से परिचित हो पाते है।

विज्ञापन के लाभ – Benefits of Advertisement in Hindi

विज्ञापन के कई लाभ है जिसमे से कुछ के बारे में हमने नीचे बताने का प्रयास किया है,

  • विज्ञापन आपके प्रोडक्ट के कस्टमर के नंबर को बढ़ाने का सहायक होता है।
  • विज्ञापन आपके प्रोडक्ट और आपके कस्टमर के बीच में एक रिश्ता कायम करने में सहायक साबित होता है।
  • विज्ञापन आपके प्रोडक्ट के लाभ और विशेषताओं के बारे में कस्टमर को बताने का प्रयास करता है।
  • विज्ञापन आपके प्रोडक्ट के सेल्स के नंबर को बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद साबित होता है।
  • विज्ञापन आपको हमेशा आपके प्रोडक्ट से जुड़े कंपनी से बाजार में आपको आगे रहने में सहायक साबित होता है।

विज्ञापन के उद्देश्य – Objective of Advertisement in Hindi

विज्ञापन को बनाने का सबसे मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आपने जिस भी कंपनी या प्रोडक्ट के लिए विज्ञापन तैयार किया है उसमे लोगो को आप उस प्रोडक्ट और कंपनी के बारे में जानकारी दे पाए, साथ ही साथ उस प्रोडक्ट और कंपनी की विशेषता जरूर बताएं और फिर इन सब बातो को इस प्रकार से दोहराए कि लोगो को मालूम भी न चले और आप प्रॉडक्ट की जानकारी और विशेषता को लोगो के सामने के एक और रख दे।

विज्ञापन के कार्य – Function of Advertisement in Hindi 

विज्ञापन के कार्य की बात करे तो सबसे पहले विज्ञापन से लोगो को प्रोडक्ट या कम्पनी के बारे में जानकारी प्राप्त होनी चाहिए उसके बाद आप इस विज्ञापन के आधार पर किस प्रकार से लोगो को वो प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए इनफ्लुएंस कर रहे है वो देखा जाता है और अंत में आप किस प्रकार से उस विज्ञापन को लोगो के बीच चर्चित करते है यह देखा जाता है।

विज्ञापन के सिद्धांत – Theory of Advertising in Hindi

विज्ञापन का सबसे प्रमुख सिद्धांत यह होता है कि आप किस प्रकार से लोगो को उस प्रोडक्ट की विशेषता और किस प्रकार से आप लोगो को उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल या खरीदने के लिए इनफ्लुएंस कर रहे है और आप किस प्रकार से अपने कस्टमर का दिमाग और दिल बदल को उनको वो प्रोडक्ट खरीदने के तैयार कर रहे है।

विज्ञापन का स्वरूप – Format of Advertisement in Hindi

आपके विज्ञापन का क्या स्वरूप होना चाहिए यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के माध्यम से विज्ञापन कर रहे है। आप जिस तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन करते है वो किसी भी तरह से रेडियो के प्लेटफॉर्म के विज्ञापन के फॉर्मेट से मैच नहीं खाता होगा। वही जो फॉर्मेट आप टीवी विज्ञापन के लिए इस्तेमाल कर रहे है वो न्यूजपेपर या मैगजीन पर छापे गए विज्ञापन से काफी अलग होगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि हर प्रकार के मीडिया के लिए अलग अलग प्रकार के विज्ञापन के फॉर्मेट होते है।

विज्ञापन की अवधारणा – Concept of Advertisement in Hindi

विज्ञापन की मूल अवधारणा की बात करे तो सबसे प्रमुख यह हैं कि आप जिस भी प्रोडक्ट या कम्पनी के ऊपर विज्ञापन बना रहे है आप लोगो को ध्यान आकर्षित कर सके। विज्ञापन के कांसेप्ट में भी काफी तब्दीली नजर आई है आज के समय में विज्ञापन केवल लोगो को प्रोडक्ट खरीदने के लिए ही अट्रैक्ट कर रहे है बल्कि लोगो को विज्ञापन के प्रति एजुकेट करने का भी प्रयास कर रहे है। जिसका उदाहरण हम The Man Company और Gillette के टीवी विज्ञापन के द्वारा देख सकते है। इस प्रकार के विज्ञापन मुख्य तौर पर उन लोगो के लिए ज्यादा असरदार साबित हो रहे है जो कम पढ़े लिखे व्यक्ति है। आज के विज्ञापन से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, अपने अधिकार की जानकारी इन सब विषयो के बारे में भी जानने को मिल रहा है।

Conclusion – निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल Advertising in Hindi के माध्यम से आपको विज्ञापन और उससे संबंधित चीजों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है साथ ही साथ अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल उत्पन होता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment