About

Hindi Assistant ब्लॉग पर आपका स्वागत है. हिंदी असिस्टेंट के संस्थापक और लेखक चंदन कुमार हैं. वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उन्होंने चेन्नई, तमिलनाडु, भारत के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है.

यहाँ आप आसान भाषा में Technology, Business और Education से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है. हमारा उद्देश्य उन लोगों तक आसानी और सरल भाषा में जानकारी पहुँचाना है जो अंग्रेजी भाषा को नहीं समझते या अच्छे से नहीं समझते या फिर वे हिंदी में जानकारी लेना पसंद करते हैं.

इंटरनेट पर अंग्रेजी में जयादा Content होने के कारण Hindi User को आसानी से जानकारी नहीं मिल पाती है जिससे वो जानकारी से वंचित हो जाते है, इसलिए हमने एक हिंदी ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोचा.

धन्यवाद !

About Co-Founder/Editor

Prince Kumar is the Co-Founder of Hindi Assistant and SEO Analyst.

He loves to do Blogging related to Technology, Business, Finance, and Education.

अगर आपको कुछ पूछना या फिर कोई सुझाव देना हो तो आप नीचे दिए गए मेल पर सीधे ईमेल कर सकते हैं.

Email – [email protected]