आज हम आपको Google Pay Se Paise Kaise Bheje के सारे तरीके बताएंगे. गूगल पैसे पैसे भेजना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आप बस एक बार यह पूरा आर्टिकल पढ़ ले फिर आपको भी बहुत ही आसान लगने लगेगा और कोशिश करिएगा कि अंत तक पढ़े.
जैसे कि आपको पता ही है कि अब सिर्फ मोबाइल के एक क्लिक पर हम पैसा भेज सकते हैं पहले की तरह अब हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है इसलिए आपको Google Pay se Paise Kaise Transfer Kare जानना बहुत जरूरी है और अब हर चीज ऑनलाइन हो क्या है तो कोई नगद पैसा का लेन देन ना करके ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है.
इस लेख में हम आपको Google Pay App Se Paise Kaise Transfer Kare के कुछ तरीके बताएंगे इसीलिए हम इस लेख को अलग-अलग भागों में बांट दिया है तो कृपया कोशिश करिए कि इस लेख को पूरा पढ़ें तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा. चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं
विषयों की सूची
Google Pay Se Paise Kaise Bheje – Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare
देखिए Google pay से पैसे भेजने के कुछ तरीके हैं और नीचे में वह सब तरीके आपको बता देता हूं फिर हम लोग एक एक करके सारे तरीकों से पैसे कैसे भेजे Detail में समझेंगे.
- Google Pay में QR कोड से पेमेंट करे
- Google Pay से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
- Google Pay में फ़ोन नंबर से पैसे ट्रांसफर करे
- Google Pay UPI ID से पैसे भेजे
- Google Pay से अपने मोबाइल के कॉन्टेक्ट्स (Contacts) को पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Google pay me QR code se payment kaise kare – Google Pay में QR कोड से पेमेंट कैसे करे ?
STEP 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay ऐप खोल ले और यदि आपके पास नहीं है, तो आप गूगल के Play Store से आप Google Pay App डाउनलोड कर सकते हैं.
STEP 2 – Google Pay App खोलने के बाद आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा इसमें आप निचे फोटो में देख सकते हैं स्कैन क्यूआर कोड (Scan QR code) और फिर उसपर क्लिक करें.
STEP 3- स्कैन क्यूआर कोड (Scan QR code) पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा फिर आप जिस भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं QR code के माध्यम से उसका QR code को स्कैन करें.
STEP 4- क्यूआर कोड (QR code) स्कैन करने के बाद आपको पेमेंट का स्क्रीन आ जाएगा उसमें जितने भी पैसे आपको आगे वाला व्यक्ति को भेजने हैं उतने पैसे एंटर करें और Pay पर क्लिक कर दे . और हां साथ साथ में आपको कोई Message या संदेश भी लिख सकते हैं कि आप उन्हें या पैसे क्यों भेज रहे हैं यह लेकिन आपके ऊपर है कि आपको लिखना है नहीं आप नहीं भी लिखेंगे तो भी चलेगा.
STEP 5- पैसे लिखने के बाद आपको अगले पेज पर UPI पिन दर्ज या enter करने के लिए कहा जाएगा, UPI पिन दर्ज करें और फिर पैसा उस व्यक्ति के खाते में चला जाएगा जिसे आप भेज रहे है.
Google Pay se Account me Paise Kaise Transfer Kare ?
STEP 1 – फिर आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा इसमें से आप को बैंक ट्रांसफर(Bank Transfer) पर क्लिक करे आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं.
STEP 2 – बैंक ट्रांसफर(Bank Transfer) पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट नंबर दो बार डालना है फिर आपको IFSC कोड डालना है यदि आपको IFSC कोड याद नहीं है या पता नहीं है तो आप Search पर क्लिक करके IFSC code निकाल सकते हैं फिर आप जिससे भी किसी को पैसा भेज रहे हैं उसका नाम recipient नेम में डाल दे फिर कंफर्म(Confirm) button पर क्लिक करें.
STEP 3 – फिर पेमेंट स्क्रीन आ जाएगा और उसमें आप जितना भी पैसा आगे वाले को भेजना चाहते हैं वह पैसा वहां enter करें और Pay पर क्लिक कर दें.
STEP 4 – उसके बाद आपसे UPI pin पूछा जाएगा आप वहां UPI पिन डालकर ओके कर दें फिर आपके खाते से जितना रुपया आप आगे वाले को भेजना चाहते है उतना कट जायेगा और आगे वाले के खाते में उतना रूपया चला जायेगा.
Google Pay में फ़ोन नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करे ?
STEP 1 – उसके बाद कुछ आपको इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा इसमें आपको Pay Phone Number पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.
STEP 2 – Pay Phone Number पर क्लिक करने के बाद आपसे जिस किसी को भी आप पैसा भेज रहे हैं उसका मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा वहां पर आप उनका मोबाइल नंबर डाल दें और फिर आपको उस आदमी का नाम नीचे में दिख जाएगा उस पर क्लिक कर दें और फिर ओके करके आगे बढ़ जाए.
STEP 3 – फिर आएगी पेमेंट स्क्रीन. आपको जितने भी रुपए आगे वाले को भेजना उतने रुपए enter कर दें और फिर ओके करके आगे बढ़ जाए.
STEP 4 – फिर आपको अपना UPI pin enter करना है enter करने के बाद आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और आप जिस किसी को भी पैसे भेज रहे थे उसको वह पैसा चला जाएगा.
Google Pay UPI ID से पैसे कैसे भेजे ?
STEP 1 – जब आप Google Pay ऐप खोलेंगे तो आपको जो सबसे पहले स्क्रीन दिखेगा उसमें आपको Pay UPI ID or number पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.
STEP 2 – Pay UPI ID or number पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपसे UPI ID या फिर मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा डालकर Continue पर क्लिक कर दें.
STEP 3 – उसके बाद आपको उस आदमी का नाम दिख जाएगा जिसको आप पैसा भेज रहे हैं फिर नीचे में आपको दो बटन दिखेंगे Pay और Request उसमें Pay पर क्लिक कर देना है और फिर आगे बढ़ जाना है.
STEP 4 – उसके बाद आएगा पेमेंट स्क्रीन आपको जितने भी पैसे आगे वाले को भेजना है उतने पैसे enter कर दे और फिर Pay बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए.
STEP 5 – उसके बाद आता है UPI pin डालने वाला स्क्रीन वहां पर आप अपना UPI pin डाल दें और फिर आपका पेमेंट हो जाएगा मतलब कि आप जिस किसी को भी पैसा भेजना चाह रहे थे उसको वह पैसा चला जाएगा.
Google Pay से अपने मोबाइल के कॉन्टेक्ट्स (Contacts) को पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
STEP 1 – जब आप Google Pay खोलेंगे तो आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा उसमें आपको Pay Contacts पर क्लिक करना है.
STEP 2 – Pay For Contacts पर क्लिक करने के बाद आपको आपके मोबाइल में Saved सारे Contacts के लिस्ट दिखने लगेंगे आप जिस किसी को भी भेजना चाहते हैं उसको Select कर ले और फिर आगे बढ़ जाएं.
STEP 3 – फिर Pay पर क्लिक करें.
STEP 4 – फिर पेमेंट वाला पेज आ जाएगा. आप जितने भी रुपया भेजना चाहते हैं वह रुपया enter कर दें और आगे बढ़ जाए.
STEP 5 – फिर आपका UPI Pin पूछा जाएगा आप अपना UPI पिन डाल दें और फिर आपका Payment हो जाएगा मतलब कि आपने उसको पैसा भेज दिया.
Google pay se self transfer kaise kare ? Google Pay Se Dusre Account me Paise Kaise Transfer Kare
STEP 1 – जब आप Google Pay ऐप को खोलेंगे तो कुछ इस तरह का पेज आपको दिखाई देगा इसमें आपको Self Transfer पर क्लिक करना है.
STEP 2 – Self Transfer पर क्लिक करने के बाद, आपको इस तरह के कुछ पेज दिखाई देंगे, इस पेज में, यह बताया जा रहा है कि आपको किस खाते से किस खाते में पैसे भेजना है, ऊपर दिया गया बैंक उस खाते को दिखाता है जिसे आपको पैसे भेजने हैं और नीचे वह खाता दिखाता है जिसमें आपको पैसे लेने है. आप अपना चुनाव करने के बाद Next पर क्लिक कर दें नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं.
STEP 3 – फिर आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा इसमें आपको फिर से बताया गया है कि आप किस खाते से पैसे भेज रहे हैं और किस खाते में आप पैसे प्राप्त कर रहे हैं और इसी पेज पर आपको कितने पैसे भेजने हैं अपने दूसरे अकाउंट में उतना पैसा enter करें फिर Transfer Now पर क्लिक कर देंनिचे दिए गए फोटो में भी देख सकते हैं.
STEP 4 – फिर आपसे UPI पिन पूछा जाएगा आप अपना UPI पिन एंटर करें और फिर आपके पैसे आपके एक खाते से आपके ही दूसरे खाते में चले जाएंगे.
Conclusion – Google Pay Se Paise Kaise Bheje
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Google Pay Se Paise Kaise Bheje अच्छे से पता चल गया होगा और मैंने वह हर तरीका बताने की कोशिश करी है जिससे आप Google Pay App से पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं और यदि आपको फिर भी Google Pay se Paise Kaise Transfer Kare में दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते हैं मैं आपको पूरा सहायता करने की कोशिश करूंगा.
FAQ – बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
आप सभी UPI एप से सिर्फ एक लाख तक ही भेज सकते है.
Google Pay से पैसे ट्रांसफर नहीं होने के कारण बहुत से वजह हो सकता है , उनमें से बैंक का Server Down सबसे बड़ा कारन है.
Google Pay बहुत सुरक्षित है क्योंकि भुगतान की जानकारी एक अलग सुरक्षित सर्वर पर रखी जाती है.